ऑटो सेक्टर की मंदी ने अपना रास्ता बदला, हर कदम पर बढ़ रहा खतरा
ऑटो सेक्टर की मंदी ने अपना रास्ता बदला, हर कदम पर बढ़ रहा खतरा
Share:

कुछ दिन पहले ऑटो सेक्टर के पहिए, सुस्त पड़ना शुरू हुए थे और अब जाकर लगता है कि वो रफ्तार के एक्सप्रेसवे से उतरकर पूरी तरह मंदी के कच्चे रास्ते पर निकल गए हैं. ये खबरें, इंडस्ट्री पर पैनी नजर रखने वाली एजेंसियों के आंकड़ों के जरिए आ रही हों या बड़ी कार कंपनियों के हवाले से...हर खबर बुरी है, डराने वाली है. ये बताने वाली कि मंदासुर ने मुंह खोल दिया है. जिसमें पहली बड़ी बलि ऑटो सेक्टर की ही चढ़ी है. शायद यही वजह है कि अब सरकार ने ऑटोमोबाइल निर्माताओं को भरोसा दिलाया है कि जीएसटी काउंसिल को इस बात पर मनाने की कोशिश होगी कि ऑटो कंपोनेंट्स पर दरें एक समान हो सकें. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत की इस कंपनी ने गजब के लुक वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टीज

हम आपको बताने चाहते है कि हाल ही सामने आए सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटो मैन्यूफैक्चरर यानी SIAM के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी से जुलाई के दौरान कारों की बिक्री कहीं नीचे फिसल गई है. बिक्री में गिरावट की मार हर कार निर्माता पर पड़ी है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री में एक तिहाई का नुकसान देखने को मिला है. जनवरी में जहां कंपनी ने 1.42 लाख कार बेचीं वहीं जुलाई में महज 98 हजार. इसी तरह का असर बाकी कंपनियों की बिक्री पर भी देखने को मिला. होंडा को भी इसका भारी नुकसान हुआ है. जनवरी में जहां कंपनी ने 18,261 गाड़ियों की चाबी ग्राहकों को सौंपी तो वहीं जुलाई में ये आंकड़ा घटकर 10, 250 ही रह गया.

अभी खरीदे अपनी पंसदीदा चमचमाती Royal Enfield Bullet, कीमत चुकानी पड़ेगी आधी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 19 साल पहले ऐसा सिर्फ साल 2000 में हुआ था. उसके बाद फिर कभी नहीं. लेकिन, इस साल हो गया. जुलाई 2019 में ऑटो सेक्टर में बिक्री के आंकड़े 18 लाख 25 हजार वाहनों पर टिके हैं. वहीं जुलाई 2018 में ये आंकड़ा 22 लाख 45 हजार वाहनों का था. यानी सीधे-सीधे 18.71 फीसदी की बड़ी गिरावट. ये बीते दो दशक की सबसे बड़ी गिरावट है. जो बताने के लिए काफी है कि हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. अगर मंदी से निपटने के उपाय जल्द नहीं निकाले गए तो अगले तीन महीने में अकेले ऑटो सेक्टर में 7 से 10 लाख लोगों की छंटनी हो सकती है.

Bajaj की इस लेटेस्ट बाइक से प्राकृतिक को मिलेगी प्रदुषण से राहत, जानिये अन्य खासियत

Royal Enfield की ये मोटसाइकिल अगले महीने हो जाएंगी महंगी, जानिए बढ़ें दाम

टेक्नोलॉजी के दौर में हेलमेट हो रहे हाईटेक, कंपनीयां जोड़ रही कई खास​ फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -