Suzuki  Access 125 में आया ये बड़ा बदलाव, अब दिखेगी और आकर्षक
Suzuki Access 125 में आया ये बड़ा बदलाव, अब दिखेगी और आकर्षक
Share:

Suzuki Access 125 (सुजुकी ऐक्सेस 125) का BS6 वर्जन लॉन्च किया है। यह Suzuki का पहला BS6 स्कूटर है। अपने शानदार प्रदर्शन और आकर्षक लुक की वजह से यह भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। नए BS6 Suzuki Access 125 स्कूटर को बाजार में 5 वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। Suzuki Access 125 को ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ अलॉय व्हील में लॉन्च किया है। बता दें कि 125cc सेगमेंट में यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। 

नई Suzuki Access 125 BS6 मॉडल कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। अब गाड़ी में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग की सुविधा दी गई है। यानी स्कूटर में तेल भराने के लिए सीट नहीं खोलनी पड़ेगी। इसके साथ ही एलईडी हेडलाइट और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट दी गई हैं। नए स्कूटर में एक बिल्कुल नया फीचर शामिल किया गया है। स्कूटर में दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अब वोल्टेज मीटर भी दिखेगा। इससे बैटरी हेल्थ की जानकारी मिलेगी। Suzuki Access 125 BS6 इंजन 6,750rpm पर 8.7hp का पावर और 5,500rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नए सुजुकी एक्सेस BS6 से BS4 इंजन जितना ही पावर मिलता है। हालांकि, टॉर्क  0.2Nm कम हुआ है। वहीं BS6 इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन फ्यूलिंग सिस्टम लगाया गया है। 

Suzuki Access 125 का स्टैंडर्ड वेरियंट पांच रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, पर्ल मिराज वाइट और मेटैलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर शामिल हैं। स्कूटर का special edition चार रंगों के साथ आता है, जिनमें मेटैलिक मैट ब्लैक, मेटैलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू,पर्ल मिराज वाइट और मेटैलिक मैट बोर्डो रेड शामिल हैं। 

फास्टैग के बाद सरकार हाईवे में गाडी चलाने सम्बंधित लायी ये नया नियम, जाने

Mercedes Benz की नयी कन्सेप्ट कार का डिज़ाइन देख हैरान रह जाएंगे आप, यूनिक कांसेप्ट दिखेगा

फिल्म तानाजी के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने बताया-जब मैं अपने पिता जी के साथ फिल्म के सेट पर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -