हौंडा ने शुरू की स्मार्ट EMI स्कीम, अब सस्ते में मिल रही कार , जाने
हौंडा ने शुरू की स्मार्ट EMI स्कीम, अब सस्ते में मिल रही कार , जाने
Share:

होंडा कार्स ने भारत में अपनी कारों की पहुंच आम लोगों तक और पहुंचाने के लिए खास स्कीम लॉन्च की है। होंडा ने ग्राहकों के खास ‘स्मार्ट ईएमआई’ स्कीम निकाली है। कंपनी ने इसके लिए Tranzlease से करार किया है। इस स्कीम के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को अपनी कार लीज पर देगी।कार लीज और कार लोन में अंतर यह है कि अवधि पूरी होने के अंत में कार की रीसेल वेल्यू पहले ही काट ली जाती है। इसस न केवल हर महीने आपको कम अमाउंट देना पड़ता है, वहीं गाड़ी की मैंटिनेंस और इंश्योरेंस की कीमत भी कार लीजिंग कंपनी इसी में शामिल करती है। वहीं नई स्मार्ट ईएमआई की लागत लोन राशि से कम होती है और अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं।

‘स्मार्ट ईएमआई’ स्कीम ऑटो फाइनेंस की तरह होगी, लेकिन इस स्कीम की अवधि के दौरान गाड़ी का इंश्योरेंस, मैंटिनेंस, रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस भी शामिल होगा। वहीं लीज में यह विकल्प होगा कि अगर आप वाहन को खरीदना चाहते हैं या अपने पैसे वापस चाहते हैं, तो गाड़ी की रीसेल वेल्यू के हिसाब से पैसे और बोनस वापस मिल जाएंगे।   मौजूदा 36 महीने की स्कीम में ग्राहक 45 हजार किमी तक ही कार ड्राइव कर सकते हैं। जिसके बाद अतिरिक्त प्रति किमी की राशि कंपनी बाद में तय करेगी। फिलहाल यह ऑफर केवल दिल्ली-एनसीआर और मुबंई में ही मिलेगी। बाद में ट्रांसलीज इसे पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में भी उतारेगी। ग्राहकों को ऑनलाइन पोर्टल से प्लान चुनने की सुविधा मिलेगी। कंपनी का कहना है कि नई ईएमआई स्कीम का लाभ इन शहरों में होंडा की किसी भी डीलरशिप पर लिया जा सकता है।  

कार में एयर फ्रेशनर का करते है इस्तेमाल तो हो जाइये सावधान, हो सकता है ये गंभीर नुकसान

अगले साल जनवरी में लांच होगी TVS की ये बाइक, जान ेखस फीचर्स और कीमत

सुजुकी ने स्पोर्ट एक्सट्रीम कॉन्सैप्ट SUV कार से उठाया पर्दा, लुक और फीटर्स है ख़ास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -