Volvo ने प्रीमियम स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में लांच की पहली पेट्रोल कार, फीचर्स है ख़ास
Volvo ने प्रीमियम स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में लांच की पहली पेट्रोल कार, फीचर्स है ख़ास
Share:

भारतीय बाजार में  Volvo ने XC40 T4 R-Design पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया।Volvo XC40 T4 R-Design प्रीमियम स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में वॉल्वो की पहली पेट्रोल कार है। इसमें बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है।  XC40 एसयूवी भारत में अभी तक सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध थी। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपये है।

पेट्रोल इंजन वाली एक्ससी40 सिर्फ एक वेरियंट R-Design में उपलब्ध है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन्स के लिए वायरलेस चार्जिंग, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्क-असिस्ट पायलट, डायमंड-कट अलॉय वील्ज और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

XC40 T4 R-Design में BS6-कम्प्लायंट, 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 190hp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। पेट्रोल इंजन वाली यह एसयूवी फ्रंट-वील ड्राइव सपॉर्ट करती है, जबकि डीजल इंजन वाला वेरियंट ऑल-वील ड्राइव में आता है। भारतीय बाजार में वॉल्वो एक्ससी40 पेट्रोल वेरियंट की टक्कर बीएमडब्ल्यू X1 (sDrive 20i xLine), मर्सेडीज बेंज GLA (GLA 200), आउडी Q3 (30TFSI) और मिनी कंट्रीमैन (Cooper S) जैसी गाड़ियों से होगी।

पॉप्युलर स्पोर्ट्स बाइक हायाबुसा का 2020 एडिशन लॉन्च, भारत में ये आखिरी मॉडल होगा

साल 2020 में टर्बो इंजन के साथ मार्किट में धूम मचने आ रही है ये कारे, कीमत जान नहीं होगा विश्वास

भारत में मासेराती ने घिबली, लेवेंट व क्वाट्रोपोर्टे को BS6 पेट्रोल इंजन के साथ किया लॉन्च, जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -