भारत में 10 गियर्स ऑप्शन के साथ रफ़्तार भरने आ रही ये प्रीमियम कार, फीचर जान हो जाएगी हैरान
भारत में 10 गियर्स ऑप्शन के साथ रफ़्तार भरने आ रही ये प्रीमियम कार, फीचर जान हो जाएगी हैरान
Share:

Lexus आने वाले दिनों में LC500h को शोकेस करेगी। Lexus की प्रीमियम LC500h Coupe भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है। इसके फीचर्स और कीमतों को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है। वहीं भारतीय बाजार में इसकी ऑन-रोड कीमत 2.80 करोड़ रुपये रखी जा सकती है।  वहीं इसकी डिलीवरी अगले साल यानी कि मार्च 2020 से शुरू हो सकती है। भारत में इसके फेसलिफ्ट मॉडल की बिक्री होगी, जिसे कंपनी ने साल 2018 में पेश किया था। Lexus की टू-सीटर लग्जरी Coupe एक स्पोर्ट्स कार से ज्यादा एक ग्रैंड टूरर है। LC500h को भारत में हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ लाया गया है, जो 477 एचपी की पावर के साथ ताकत आती है।

हालांकि,  भारत में जिस मॉडल की बिक्री होगी उसमें 3.6-लीटर का V6 पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका इंजन 300 एचपी की पावर और 348 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें CVT के साथ 4-स्पीड ट्रांसमिशन वहीं मैनुअल मोड में ड्राइवर को कुल 10 गियर्स का ऑप्शन मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके पांच लीटर इंजन वाले मॉडल की बिक्री होती है। रिपोर्ट्स की मानें, तोइसका मुकाबला Jaguar F-Type 2.0 और Audi Rs5 Coupe से होगा। हालांकि, कीमतों के मामले में Lexus LC500h इन दोनों ही प्रीमियम कारों से ज्यादा महंगी है। Jaguar F-Type 2.0 की भारतीय बाजार में कीमत 1.18 से 1.21 करोड़ रुपये तक है। जबकि Audi Rs5 Coupe की कीमत 1.37 करोड़ रुपये है।

अब सड़क पर ड्राइव करते समय मोबाइल पर व्यस्त होना पड़ेगा भारी, आयी नयी टेक्नोलॉजी

अब ट्रैफिक नियम तोडना पड़ेगा और भी महंगा, आ रहा है ये नया नियम

अब मिलेगा और सस्ता लोन, SBI, HDFC के बाद अब BoB और BoI ने भी घटाई ब्याज दर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -