भारत में जैगुआर लैंड रोवर ने अपनी सेडान कार लांच की, बेहद ख़ास है ये फीचर्स
भारत में जैगुआर लैंड रोवर ने अपनी सेडान कार लांच की, बेहद ख़ास है ये फीचर्स
Share:

Jaguar Land Rover ने देश में अपनी नई सेडान कार लॉन्च की है। Jaguar XE सेडान कार में कई नए शानदार फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है।नई Jaguar XE दो वेरियंट S और SE में मिलेगी और डीजल और पेट्रोल दोनों में आएगी। इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 250 पीएस की पावर और 365 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 179 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देगा।

कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 44.98 लाख रुपये रखी गई है। इसके XE वेरियंट की शुरुआती कीमत 44.98 लाख रुपये, XF वेरियंट की कीमत 49.78 लाख रुपये, F-PACE की कीमत 63.78 लाख रुपये, XJ की कीमत ₹ 111.30 लाख रुपये और F-TYPE की शुरुआती कीमत 90.93 लाख रुपये होगी। Jaguar XE के नए वर्जन में फ्रंट और रिअर बंपर, फुल एलईडी हेडलैंप्स, 'J' ब्लेड सिग्नेचर एलईडी रनिंग लाइट्स, हाई-लाइन टेल लाइट्स, एनिमेटेड डायरेक्शनल इंडीकेटर्स भी मिलेंगे। Jaguar XE में 25.4 इंच का टचप्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ञटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। वहीं इसमें वायरलेस चार्जिंग, एयर क्वॉलिटी सेंसर, नेविगेशन प्रो, ड्राइवर सीट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाइमेट सेटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वाईफाई हॉटस्पॉट का भी फीचर मिलेगा।

बढ़ने वाले है कारो के दाम, अगले साल के पहले खरीद ले , इस कंपनी ने किया बढ़ा एलान

Mercedes-Benz GLC SUV का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लांच, मिलेंगे ये नए बदलाव

ताइवानी दिग्गज कंपनी Ahamani और Renon India ने मिलकर भारतीय बाजार के लिए करेंगी ये अनोखा काम,...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -