Mustang Mach-E ने अपने नाम किया ये नया रिकॉर्ड, फीचर्स भी काफी आकर्षक
Mustang Mach-E ने अपने नाम किया ये नया रिकॉर्ड, फीचर्स भी काफी आकर्षक
Share:

फोर्ड  की Mustang Mach-E SUV की बाजार में चर्चा जोरों पर है। मस्टैंग फोर्ड का बड़ा नामी-गिरामी ब्रांड रहा है। खास बात यह है कि फोर्ड की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, लेकिन यह कई सस्ती नहीं है। बावजूद इसके यह फोर्ड की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन चुकी है। गौरतलब है कि फोर्ड मस्टैंग कंपनी की प्रसिद्ध स्पोर्ट्स कार रह चुकी है। इस कार को पहली बार 1964 में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी को कंपनी के मैक्सिको प्लांट में बनाया जा रहा है। वहीं इसकी खासियत है इसकी मस्कुलर लाइनिंग। अपनी नाम की तरह यह डिजाइनिंग में भी मस्टैंग का अग्रेसिव लुक मिलेगा। मस्टैंग माक-ई के फ्रंट में क्लोज्ड ग्रिल के साथ ट्रिपल-पॉड हेडलाइट्स और कूप कार जैसी रूफ लाइन दी गई है। वहीं पीछे मस्टैंग से इंस्पायर्ड ट्रिपल-बार टेल लाइट्स दी गई हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और काले रंग की दी गई है।

इस एसयूवी में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.5 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। पांच सीटों वाली एसयूवी में सिंक फोर इंफोटेनमेंट सिस्टम, बैंग एंड ओलफेंस स्पीकर, पैनोरैमिक फिक्स्ड ग्लास रूफ दी गई है। यह एसयूवी पांच वर्जन सिलेक्ट, कैलिफोर्निया रूट 1, प्रीमियम, फर्स्ट एडिशन और जीटी वर्जन में आएगी।Ford Mustang Mach-E SUV लॉन्चिंग के मात्र 10 दिनों में ही पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुकी है। इस एसयूवी के टॉप वेरियंट की कीमत 59,500 डॉलर यानी 42.70 लाख भारतीय रुपये है। इसकी शुरुआती कीमत 43,895 डॉलर यानी करीब 31.60 लाख रुपये है। फोर्ड ने इस एसयूवी को 18 नवंबर को लॉन्च किया था। कंपनी की योजना है कि पहले साल दुनियाभर में केवल 50 हजार यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। वहीं सोल्ड आउट होने के बाद फोर्ड ने इसकी बुकिंग भी बंद कर दी है और इसके पहले बैच की डिलीवरी अगले साल के आखिर तक की जाएगी।

ड्राइवर डैशबोर्ड से रहित ये कार का अनूठा है डिज़ाइन, घूमती सीट है चारो तरफ

दिग्गज ऑटो कम्पनीज की मात देने वाली MG motors ला रही है ये चार कारे , जाने फीचर्स

दक्षिण अफ्रीका में हुंडई शुरू करेगी इस कार का एक्सपोर्ट , भारत में मिला बेहतर रेस्पॉन्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -