खुद को मल्टी टास्किंग बनाने के चक्कर में कहीं इस बिमारी का शिकार तो नहीं हो रही आप ...
खुद को मल्टी टास्किंग बनाने के चक्कर में कहीं इस बिमारी का शिकार तो नहीं हो रही आप ...
Share:

हर घर हो या दफ्तर हर जगह महिलाएं अपनी परफेक्‍ट इमेज बनाना चाहती है। परफेक्‍शन के चलते इन दिनों कई महिलाएं सुपरवुमैन सिड्रोंम की गिरफ्त में जा रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये सुपरवुमैन सिंड्रोम क्‍या होता है? ये एक तरह का मानसिक अवसाद है जो ऐसी महिलाओं में देखा जाता है, जो हर जगह परफेक्‍ट दिखना चाहती हैं और ऐसा न कर पाने के कारण वो आत्‍मग्‍लानि से भर जाती है। परफेक्‍ट दिखने का ये जुनून महिलाओं को धीरे-धीरे इस अवसाद की ओर धकेलना लगता है। जिसे सुपर वुमैन सिंड्रोम (Superwoman Syndrome) कहा जाता है।

जिंदगी में हर भूमिका को अच्‍छे से न‍िभाने की लत वजह से कई महिलाएं सुपर वुमैन सिंड्रोम का शिकार होती जा रही हैं। अगर वो किसी जगह परफेक्‍शन में चूक जाती है तो वह खुद को ही दोष देने लगती है। इतना ही नहीं परफेक्‍ट बनने की होड़ में कभी- कभी महिलाएं डिप्रेशन का शिकार हो जाती है।

कॉलेज गॉइंग लड़कियां हो या फिर अधेड़ उम्र की महिलाएं। कई शोध के अनुसार 13 साल की महिलाएं भी इस सिंड्रोम से गुजर रही हैं, आइए जानते हैं सुपर वुमैन सिंड्रोम के लक्षण।

- परफेक्‍ट बनने की भरसक कोशिश करना

- किसी को भी न नहीं बोलती। 

- ध्‍यान बंटोरना 

- तारीफ सुनने के ल‍िए, लोगों को खुश रखना।

- एक परफेक्‍ट महिला की इमेज बनाकर रखना

- कम आत्‍मसम्‍मान होना

- सर्वगुण सम्‍पन्‍न होने की भावना 

कहीं आपके पैरो में ब्लैक डॉट्स की वजह स्ट्रॉबेरी लेग्स तो नहीं? जाने इसके कारण

पीरियड्स के दौरान पैड्स की जगह मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल करे, जाने उपयोग का तरीका

महिलाओ में हीमोग्लोबिन बहुत जरुरी है इसकी कमी से ये होती है बीमारिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -