रॉयल एनफील्ड ने लांच किये ये लिमिटेड एडिशन हेलमेट, गोवा राइडर्स मेनिया में हुए थे पेश
रॉयल एनफील्ड ने लांच किये ये लिमिटेड एडिशन हेलमेट, गोवा राइडर्स मेनिया में हुए थे पेश
Share:

Royal Enfield ने हाल ही में हाथ से पेंट किये गए हेल्मेट्स पेश किये है इन्हे कंपनी ने Pinstripe Helmets के नाम से लिमिटेड एडिशन के 200 हेल्मेट में लॉन्च किए थे। इन हेलमेट को कल शाम 4:00 बजे से बिक्री के लिए चालू किया गया था और महज 3 मिनट में सारे हेल्मेट्स बिक गए। पिछले हफ्ते गोवा में द राइडर मेनिया 2019 के दौरान पिनस्ट्रिप हेलमेट को पहली बार पेश किया गया था। उसके बाद से 43000 से ज्यादा लोगों ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया और लिमिटेड एडिशन हेल्मेट खरीदने का प्रयास किया।

इंजन और पावर की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 346cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 5250 Rpm पर 20.1 Bhp की पावर और 4000 Rpm पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Royal Enfield Bullet 350 के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस किया गया है। सस्पेंशन के मामले में Bullet 350 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, 35 mm फॉर्क्स, 130 mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्स्रोबर और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोडेड 80 mm ट्रैवल के साथ ट्विन शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। कीमत के मामले में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है।

रॉयल एनफील्ड के अपैरल बिजनेस के हेड पुनीत सूद ने लिमिटेड एडिशन हेलमेट की बिक्री की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि 40000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ लिमिटेड एडिशन पिनस्ट्राइक हेलमेट के लिए ग्राहकों और हमारी राइडिंग कम्यूनिटी से इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया पाकर हम खुश हैं। इस कैंपेन ने हमें मद्रास स्ट्राइप्स की कहानी को बयान करने में सक्षम बनाया। इस बात से यह पता चलता है कि हमारे ग्राहक भी हमारे कलेक्शन को कितना पसंद करते हैं।

भारत में जैगुआर लैंड रोवर ने अपनी सेडान कार लांच की, बेहद ख़ास है ये फीचर्स

अब पेट्रोल डीजल नहीं बल्कि पानी से चलेगी कार, ऐसे होगा ये संभव

बढ़ने वाले है कारो के दाम, अगले साल के पहले खरीद ले , इस कंपनी ने किया बढ़ा एलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -