श्रीलंका के बाद यह विदेशी टीम जाएगी पाक दौरे पर
श्रीलंका के बाद यह विदेशी टीम जाएगी पाक दौरे पर
Share:

नई दिल्लीः पाकिस्तान में श्रीलंका टीम पर हुुुए आतंकी हमले के बाद वहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट थम सा गया था। लेकिन लगता है कि अब पाक क्रिकेट के ऊपर छाए ये काले बादल छंटने लगे हैं। श्रीलंका टीम इस साल पाकिस्तान दौरे पर आ रही है। उसके बाद एक और टीम ने पाकिस्तान आने की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2022 में पाक दौरे पर आ सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य एग्जक्यूटिव केविन रोबर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2022 में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।

केविन रोबर्ट्स और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के सिक्यूरिटी हेड सीन केरोल ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मीटिंग की थी तीन साल बाद होने वाले दौर पर बात की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पीसीबी के अधिकारियों के बीच हाई लेवल मीटिंग हुई। इसी मीटिंग में तय हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया टीम दो दशक के बाद पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है।

ऑस्ट्रेलियन मीडिया से बात करते हुए केविन रोबर्ट्स ने बताया है कि सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्तान के पास अभी दो साल का समय है कि वे यहां सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर ले, जिससे के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सेफ्टी रहे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य एग्जक्यूटिव ने कहा कि हम इस दौरे के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहते। चीजें सही दिशा में जा रही हैं। हम बख्तरबंद गाड़ियों में यात्रा कर रहे थे, जिसमें हमारे साथ पुलिस की एस्कोर्ट भी शामिल थे। हमने वहां काफी सुरक्षित महसूस किया, लेकिन अभी भी सुरक्षा को लेकर वहां बहुत कुछ होना है। हमें उम्मीद है कि 2022 तक हालात अच्छे होंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अंतिम बार 1998 में पाकिस्तान सीरीज खेलने आई थी। 

शाहिद अफरीदी ने फिर लगाया भारत पर यह आरोप

आईसीसी ने इस श्रीलंकाई गेंदबाज पर लगाया एक साल का प्रतिबंध

Ind vs SA: तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -