'अपने सीएम योगी हमें दे दो...' यूपी का 'कोरोना प्रबंधन' देख बोले ऑस्ट्रेलियाई सांसद
'अपने सीएम योगी हमें दे दो...' यूपी का 'कोरोना प्रबंधन' देख बोले ऑस्ट्रेलियाई सांसद
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग केली (Craig Kelly) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सीएम योगी को सराहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए यूपी के मुख्यमंत्री की ओर से उठाए गए कदम ऑस्ट्रेलियाई सांसद को इतने पसंद आए कि उन्होंने सीएम योगी को ऑस्ट्रेलिया की सहायता के लिए मांगा है.

 

दरअसल, क्रैग केली ने 10 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जो जमकर वायरल हो रहा है. क्रैग को उत्तर प्रदेश का कोरोना वायरस प्रबंधन का मॉडल इतना पसंद आया कि वह सोशल मीडिया पर सीएम योगी की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने लिखा है कि, 'भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश... क्या कोई ऐसा रास्ता है जिससे वे हमें अपना सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए दे सकते हैं, जिससे कि वो आइवरमेक्टिन (दवा) की किल्लत से हमें निकाल सकें. जिसके कारण हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा हो गई है.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्रैग ने एक ट्वीट किया है कि, जिसमें यूपी में कोरोना के मामलों के संबंध में कुछ आंकड़े बताए गए हैं. जे चाइमी ने डाटा शेयर करते हुए लिखा है कि, बीते 30 दिनों में, भारत का 17 फीसद आबादी वाले राज्य यूपी में 2.5 फीसद मौत के केस रहे और एक फीसद से भी कम कोरोना के केस रहे. महाराष्ट्र में भारत की 9 फीसद आबादी है और यहां 18 फीसद कोरोना के केस रहे और कुल मौत का पचास फीसदी आंकड़ा भी यहीं से रहा है.  महाराष्ट्र भारत का फार्मा हब है और यूपी आइवरमेक्टिन के उपयोग में चैम्पियन है.' 

जेनेट येलेन ने कहा- "आर्थिक मजबूती पर प्रतिस्पर्धा करें...."

भाजपा राष्ट्रीय सचिवों के साथ जेपी नड्डा की बैठक, रविशंकर प्रसाद-प्रकाश जावडेकर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी केजरीवाल ने फेंका अपना जाल, जनता से किया मुफ्त बिजली का वादा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -