Nov 04 2015 05:04 PM
न्यू साउथ वेल्स. यह जो दो मृत सांपों की तस्वीर है यह तस्वीर आपको काफी विचलित कर देगी की इन दोनों के बीच में काफी समय तक वर्चस्व की लड़ाई चली होगी. इसमें एक ब्राउन स्नेक जो की अपने से छोटे ब्लेक सांप को अपना एक आसान सा शिकार समझ कर उसे निगल लेता है लेकिन यह ब्लेक स्नेक इस ब्राउन स्नेक के पेट में ही छेद करके बाहर निकल जाता है.
यह दृश्य है ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के ग्रिफिथ सिटी का, सांपो के विशेषज्ञों का कहना है की इन सांपो के युद्ध में यह पता लगा पाना मुश्किल है की आखिरकार इन दोनों में से किस सांप की पहले मौत हुई होगी.
विशेषज्ञों का कहना है की शायद ही पहले कभी इस प्रकार की घटना हुई होगी. इन सांपो की तस्वीरों को गेविन फ्लेचर नाम के शख्स ने क्लिक किया है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED