नई दिल्ली : दिल्ली के औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डाॅ. अब्दुल कलाम रोड़ किए जाने पर बीते दिनों विवाद हो गया था लेकिन विवादों को दरकिनार करते हुए इसका नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड़ कर दिया गया है। दरअसल दिल्ली सरकार ने इस संबंध में प्रस्ताव जारी किया था। हालांकि नाम बदलने के बाद फिलहाल औरंगजेब रोड़ का बोर्ड नहीं हटाया गया है। मगर सरकार के इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी थी।
गूगल पर भी सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव को दर्शाया गया है। अब गूगल पर इस रोड़ को लेकर सर्चिंग करने पर इसे एपीजे अब्दुल कलाम रोड़ के नाम से ही दर्शाया गया है। वीकिपीडिया ने औरंगजेब रोड़ का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड़ कर दिया है।