B'Day : सलमान खान के बुरे वक्त में साये की तरह खड़े रहते हैं अतुल अग्निहोत्री
B'Day : सलमान खान के बुरे वक्त में साये की तरह खड़े रहते हैं अतुल अग्निहोत्री
Share:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के जीजा और एक्टर-डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. अतुल का जन्म 24 जून 1970 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने साल 1995 में सलमान की बहन अलवीरा खान से शादी की थी. अतुल ने हमेशा ही सलमान खान की मदद की है. कहा जाता है सलमान जब भी मुसीबत में होते हैं उनकी बहन अलवीरा और अतुल हमेशा साये की तरह साथ खड़े होते हैं. जानते हैं अतुल के बारे में कुछ खास बातें. 

अतुल की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी और अलवीरा की पहली मुलाकात एक एड फिल्म के दौरान हुई थी. उस वक्त अतुल मॉडलिंग किया करते थे और अलवीरा उस एड फिल्म में असिस्टेंट थीं. सेट पर ही दोनों की दोस्ती हो गई और फोन नंबर एक्सचेंज कर लिए. 

धीरे-धीरे अतुल और अलवीरा के बीच दोस्ती बढ़ती गई और उन्होंने इस रिश्ते को आगे बढ़ा लिया. जिसके बाद अलवीरा ने पिता सलीम खान से अतुल की मुलाकात करवाई.

अतुल ने अपने करियर की शुरुआत अपने बचपन में ही कर दी थी लेकिन उन्हें सफलता मिली महेश भट्ट की 'सर' से. इसके बाद वो 'क्रांतिवीर', 'नाराज', 'चाची 420' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' में नजर आए. 

इसके अलावा अतुल ने 'हम तुम्हारे हैं सनम' में उन्होंने माधुरी दीक्षित के भाई का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भी वो सलमान के साथ थे. 

जब एक्टिंग में अतुल को कुछ खास सफलता नहीं मिली तो वो डायरेक्शन की ओर चले गए और 'दिल ने जिसे अपना कहा' और 'हैलो' फिल्म डायरेक्ट की लेकिन यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. डायरेक्शन के बाद वो प्रोड्यूसर बन गए. 

प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने 'हैलो', 'बॉडीगार्ड' और 'ओ तेरी' फिल्में प्रोड्यूस की. इनमें से उनकी बॉडीगार्ड ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और 230 करोड़ की कमाई की. 

रिपोर्ट के अनुसार अतुल आज के समय में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी सालाना आय करीब 8 मिलियन डॉलर है. साथी ही बता दें वो अपनी हर फिल्म सलमान खान के साथ ही  बनाते हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'भारत' थी.  

बर्थडे से ठीक पहले अर्जुन का बड़ा खुलासा, बॉलीवुड को लेकर दिया ऐसा बयान

...तो भीष्म पितामह के रोल के लिए मुकेश ने बेले थे इतने पापड़, खुद किया खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -