तेल छिड़ककर मवेशी को जलाने की कोशिश हुई नाकाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेल छिड़ककर मवेशी को जलाने की कोशिश हुई नाकाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share:

शिमला: आज हमें दिनों दिन कोई न कोई जुर्म का मामला सुनने को मिल रहा है, वही हिमाचल के चंबा जिले के विकास खंड सलूणी के तहत परिक्षेत्र में मवेशी पर तेल छिड़ककर जलाने के प्रयास में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. मामला गंभीर होने के चलते पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में लगी हुई है. 

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के अनुसार शुक्रवार देररात चंबा-सलूणी मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के कार्य में लगे यूपी के दो मजदूरों ने मवेशी पर तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया. दोनों मजदूरों के इस कृत्य को काम पर लगे स्थानीय मजदूरों ने देख लिया. उन्होंने आग को बुझाया. इस घटना में मवेशी 10 फीसदी तक जल गया. मामले की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया जा रहा है. 

सूचना के आधार पर इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यूपी के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. झुलसे मवेशी का वेटरनेरी अस्पताल के चिकित्सक ने उपचार किया. पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि मवेशी को जलाने का प्रयास किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ  पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश जारी कर दिया गया है.

दिल्ली आकर चोरी करने वाली बहनें हुई गिफ्तार, भीड़भाड़ वाला इलाका होता था इनका शिकार

चित्रकूट में पति ने पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर कर ली ख़ुदकुशी

79 साल की उम्र में लगी ऑनलाइन डेटिंग की लत, पूर्व इंजिनियर को लगी डेढ़ करोड़ की चपत

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -