रेत पर ज़ज्बात उकेरने वाले पर हमला
रेत पर ज़ज्बात उकेरने वाले पर हमला
Share:

पुरी। रेत पर शानदार कलाकारी का प्रदर्शन करने वाले और कई कलाकृतियों का निर्माण करने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब सुदर्शन पटनायक कोणार्क सैंड आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे। इस फैस्टिवल की शुरूआत चंद्रभामा बीच पर 1 दिसंबर को हुई थी। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने इसका आयोजन किया था।

ऐसे में अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। संभावना है कि हमलावर उनके किसी सामान को लूटने के लिए दाखिल हुआ था। हमला करने के बाद उसने पटनायक की घड़ी निकालने का प्रयास किया। मगर इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों की नज़र उस ओर गई और उन्हें पटनायक की ओर दौड़ते हुए आते देख, हमलावर भाग निकला।

हालांकि लोगों ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया मगर वह फरार हो गया। इस घटना के बाद सुदर्शन पटनायक को चिकित्सालय में भर्त करवाया गया है। पटनायक को आयोजन का ब्रांड एंबेसेडर बनाया था। हमले को लेकर उन्होंने बताया कि हमलावर उनसे प्रशंसक के तौर पर मिला था। रेत की कलाकृतियां बनाने वाले किसी कलाकार पर होने वाला इस तरह का हमला, एक गंभीर घटनाक्रम माना गया है।

मैट्रिक की छात्रा ने की खुदकुशी

बदला लेने के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने चुरा ली स्कूटी

ससुराल वालो ने महिला को बुरी तरह से पीटा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -