राष्ट्र संत भैय्यू महाराज पर जानलेवा हमला

इंदौर : संत भैय्यू महाराज पर एक ही समय में दो बार जानलेवा हमला हुआ है। दरअसल यह हमला उस समय हुआ जब से पुणे से इंदौर के लिए वापस आ रहे थे। रास्ते में उनकी आॅडी कार को अज्ञात लोगों ने पहले ट्रक से टक्कर मारी गई। राजेंद्र गांव के पास यह हादसा हुआ इसके बाद रात्रि में करीब 2 बजे मनमाड के समीप उनके वाहन पर पत्थर फैंके गए। हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर में आयोजित हुए धर्म सम्मेलन को लेकर उन्होंने यह बात कही थी कि धर्म सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने यह कहा था कि इस कार्यक्रम में खर्च होने वाले धन को किसानों के लिए खर्च किया जाना चाहिए।

उन्होंने सार्वजनिक जीवन से सन्यास लेने की बात भी कही थी। किसानों के लिए कार्य करने की बात का भी उन्होंने उल्लेख किया था। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -