'आफताब को 70 टुकड़ों में काटने आए थे..', श्रद्धा के 'कातिल' को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार से हमला
'आफताब को 70 टुकड़ों में काटने आए थे..', श्रद्धा के 'कातिल' को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार से हमला
Share:

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपित आफताब पर हमले की खबर सामने आई है। आफताब अमिन पूनावाला पर यह हमला FSL लैब के बाहर किया गया है। हमलावरों ने पहले आफताब को ले जा रही वैन पर पहले पथराव किया, इसके बाद तलवार से भी हमला किया गया है। जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा गोलीबारी करने की भी बात कही जा रही है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब को सोमवार (28 नवंबर) को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) लाया गया था। इस टेस्ट के बाद जब पुलिस आफताब को वैन में बैठाकर तिहाड़ जेल ले जा रही थी, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पथराव करते हुए तलवार से हमला किया है। इस हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस वैन के पास खड़े लोग पहले तो तलवार लहराते हुए नज़र आ रहे हैं, इसके बाद वे लोग लगातार वैन पर तलवार से हमला भी कर रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति वैन के पिछले हिस्से के गेट को खोलकर उसमें घुसने का प्रयास करता है। तभी, एक अन्य हमलावर भी वैन के पिछले गेट में पहुँच जाता है। मगर, तभी वैन के भीतर से एक पुलिसकर्मी नज़र आता है। पुलिसकर्मी को देखकर वह हमलावर रुक जाता है।

इसके बाद, एक अन्य पुलिसकर्मी बंदूक दिखाते हुए हमलावरों को पीछे हटने के कहता नज़र आता है। लेकिन, हमलावर पीछे नहीं हटते हैं। तब, उक्त पुलिसकर्मी हवाई फायर करने के लिए बंदूक को आसमान की तरफ करता है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने हवाई फायर भी किए हैं। पुलिस वैन आफताब को लेकर जब आगे बढ़ रही होती है, इसी बीच हमलावर वैन का पीछा करते हुए देखे जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मौके से एक कार बरामद की है। बताया रहा है कि आफताब पर हमला करने आए लोग इसी मारुती वैन में बैठ कर आए थे। ये लोग आफताब की वैन को देखते ही उस पर टूट पड़े थे। पुलिस को मारुती वैन में हथौड़े, विकेट, तलवार जैसे हथियार भी मिले हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब पर हमला करने आए हमलावरों में से एक ने बताया है कि वे लोग 15 लोग हैं, सभी गुरुग्राम से आए थे और सुबह 11 बजे से ही फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) के बाहर बैठे हुए थे। हमलावर ने यह भी कहा कि, 'हमारी बहन बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा, हम उस आफताब को 70 टुकड़ों में काटने आए थे।'

'8 दिसंबर तक चुप रह वरना, जेल में ही मार डालेंगे..', क्या सुकेश को AAP दे रही धमकियाँ ?

JRD टाटा: देश के प्रथम लाइसेंसी पायलट और 'भारत रत्न' से सम्मानित महान शख्सियत

क्या फिर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल ? 2019 में स्मृति ईरानी ने दी थी करारी शिकस्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -