सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा
Share:

नई दिल्ली : राजधानी के जीटीबी एंक्लेव में शुक्रवार को सड़क किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकने पर चार युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। युवकों ने लोहे की रॉड मारकर एक पुलिसकर्मी का सिर फोड़ दिया। पुलिस केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही है। 

ईयरफोन लगाकर बाइक दौड़ाना युवक को पड़ा भारी, हुआ ऐसा हादसा

गाली-गलौच करके भाग गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार नंद किशोर नामक सिपाही जीटीबी एंक्लेव थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार रात वह साथी सिपाही के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक बिल्डिंग के पास सड़क किनारे सार्वजनिक स्थल पर जीटीबी एंक्लेव के खेड़ा गांव के रहने वाले कुछ युवक शराब पीते मिले। टोकने पर तीनों युवक पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच करके भाग गए। 

बेटे के सामने ही महिला के साथ हुआ रोंगटे खड़े करने वाला हादसा

रॉड से किया हमला 

बताया जा रहा है की घटना के करीब दस मिनट बाद तीनों अपने साथ खेड़ा गांव के ही रहने वाले एक युवक को लेकर वापस लौटे। चारों ने सिपाही नंद किशोर पर हमला कर दिया। सिपाही आदेश बचाव करने आया तो हमलावरों ने उसे भी पकड़ लिया। युवकों ने नंद किशोर के दोनों हाथ पकड़ लिए और बाकी दोनों हमलावरों ने पीछे से उसके सिर पर लोहे की रॉड दे मारी। इससे नंद किशोर का सिर फट गया और वह बेहोश होकर नीचे गिर गए। 

सुबह खेत देखने गया युवक इस हालत में मिला, देखते ही परिजनों के उड़े होश

माँ से हुई बहस तो बेटे ने कर दिए टुकड़े-टुकड़े और रख दिया फ्रीज में...

बेटी के साथ जबरदस्ती कर रहा था बाप, नहीं मानी तो सिगरेट से सुलगा दिया यह अंग

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -