ATS ने किया नॉएडा में 13 हजार करोड़ का निवेश

नई दिल्ली : हाल ही में नॉएडा में आवसीय परियोजना और एक क्रिकेट स्टेडियम को विकसित किये जाने को लेकर रीयल्टी फर्म एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 13 हजार करोड़ रूपये का निवेश किया है. आपको यह भी बता दे कि यह निवेश 125 एकड़ जमीन खरीदने के लिए किया गया है. इसके बाद से कम्पनी भूमि अधिग्रहण को लेकर वित्त पोषण के लिए धन जुटाने में लग गयी है. इस मामले में ही कम्पनी के प्रबंध निदेशक गीताम्बर आनंद ने यह बताया है कि कम्पनी ने सेक्टर नंबर 152 में 13 हजार करोड़ रुपयों में नॉएडा प्राधिकरण से जमीन खरीदी है और कम्पनी यहाँ एक ग्रुप हाउसिंग परियोजना के साथ ही एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी बनाने वाली है.

इसके साथ ही यह भी बात सामने आई है कि प्राधिकरण को इसके लिए 70 करोड़ रूपये का भुगतान पहले ही किया जा चूका है और अब 250 करोड़ रूपये का भुगतान अक्टूबर माह के मध्य तक किया जाना है. कम्पनी ने बताया है कि अगले आठ वर्षों में किश्तों में इसका भुगतान किया जाना है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -