'ना मंगलसूत्र, न मांग में सिंदूर...', शादी के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आई अथिया शेट्टी, देखकर भड़के लोग

बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज छाई हुई हैं। अब हाल में अथिया शादी के बाद पहली बार पब्लिक में दिखाई दी हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

शनिवार को शादी के कुछ दिनों पश्चात् अथिया शेट्टी पहली बार आउटिंग करते दिखाई दी। पैपराजी अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में अथिया सैलून से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं। क्लिप में फोटोग्राफर्स ने उन्हें थोड़ा रुकने के लिए कहा मगर वह अपनी कार की ओर दौड़ पड़ीं। फिर जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उन्हें बधाई दी। अथिया ने कई बार 'धन्यवाद' कहा। फिर बाय कहकर आगे बढ़ गईं। नई दुल्हन ने सफेद पैंट और हील्स के साथ लाइनिंग वाली ब्राउन और क्रीम शर्ट पहनी थी। वही इस दौरान न तो अथिया की मांग में सिंदूर नजर आया और ना ही गले मंगलसूत्र। वही इसको लेकर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया।

बता दे कई अथिया और केएल राहुल ने मंगलवार 23 जनवरी को खंडाला में अपने पिता-अभिनेता सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर शादी की थी। शादी के पश्चात् कपल ने मीडिया के सामने आकर खूब पोज दिए थे। सुनील ने यह भी खुलासा किया कि कपल का वेडिंग रिसेप्शन IPL सीजन के बाद आयोजित किया जाएगा। 

OMG ये क्या हो गया उर्फी जावेद को! एक्ट्रेस का नया अवतार देख चौंके लोग

इंटरनेट पर वायरल हुआ राखी सावंत की मां का आखिरी वीडियो, देखकर टूट जाएगा दिल

उर्फी जावेद को बिना कपड़ों के देख कोट पहनाने पहुंची ये लड़की, देखकर भड़क गई एक्ट्रेस

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -