अटल बिहारी वाजपेयी की ये 10 प्रेरणादायक बातें आपके जीवन में लाएंगी बड़ा बदलाव
अटल बिहारी वाजपेयी की ये 10 प्रेरणादायक बातें आपके जीवन में लाएंगी बड़ा बदलाव
Share:

अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है और इसलिए आज के दिन एक बार फिर देश की जनता ने उन्हें याद कर लिया है. आपको बता दें अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर राजनेता और ओजस्‍वी वक्‍ता थे. अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.

वो लाखों लोगों के जीवन की प्रेणना रहे हैं. इतना ही नहीं भारतीय जनसंघ की स्थापना में अटल जी की अहम भूमिका रही थी. इसी के साथ अटल जी साल 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे थे. हम आपको आज इस खास मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की कहीं उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनकों अपना कर आप अपनी जिंदगी में बेहतर बदलाव ला सकते हैं.

 - ''छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.''

- ''जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है, जिसे समानता के साथ देखा जाना चाहिए.''

- ''अगर भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं है, तो भारत बिल्कुल भारत नहीं है.''

- ''होने, ना होने का क्रम, इसी तरह चलता रहेगा. हम हैं, हम रहेंगे, ये भ्रम भी सदा पलता रहेगा.''

- ''मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया, इरादे लेकर आया हूं.''

- ''लोकतंत्र एक ऐसी जगह है जहां दो मूर्ख मिलकर एक ताकतवक इंसान को हरा देते हैं.''

- ''मेरे पास ना दादा की दौलत है और ना बाप की. मेरे पास मेरी मां का आशीर्वाद है.''

- ''आप मित्र बदल सकते हैं पर पड़ोसी नहीं.''

- ''क्यों मैं क्षण-क्षण में जियुं? कण-कण में बिखरे सौंदर्य को पियूं?''

- ​''गरीबी बहुआयामी है यह हमारी कमाई के अलावा, स्वास्थ्य राजनीतिक भागीदारी, और हमारी संस्कृति और       सामाजिक संगठन की उन्नति पर भी असर डालती है.''

अटल बिहारी वाजपेयी: पत्रकारिता में करियर षुरे करने वाले कैसे तीन बार बने देश के पीएम, जानिए ख़ास बातें

इन खूबसूरत कविताओं के जरिए हमेशा के लिए अमर हैं अटल जी

बॉलीवुड के इन सितारों के साथ थे अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी सम्बन्ध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -