भारत में Asus का ये लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए अन्य फीचर
भारत में Asus का ये लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए अन्य फीचर
Share:

भारतीय बाजार में Asus ने अपनी ZenBook series को आगे बढ़ाते हुए तीन नए लैपटॉप ZenBook Flip 13, ZenBook 14 और ZenBook 15 को लॉन्च कर दिया है. इनमें से ZenBook Flip 13 लैपटॉप सेकेंडरी स्क्रीनपैड के साथ आता है जो कि दुनिया का कॉम्पेक्ट कन्वर्टिबल लैपटॉप है. इससे पहले कंपनी ने भारत में पिछले साल ZenBook 13, ZenBook 14 और ZenBook 15 को लॉन्च किया था और नए लैपटॉप इन्हीं का अपग्रेड वर्जन हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

आज नए iPhones होंगे लॉन्च, इस स्थान पर देखें लाइव

Asus ZenBook Flip 13 : भारत में Amazon India, Flipkart और Paytm के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत Rs 76,990 है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 13-इंच का डिस्प्ले है जिसमें अल्ट्रा नेरो बेज़ेल दिए गए हैं. इस कन्वर्टिबल लैपटॉप में 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है. यह 8th generation quad-core Intel Core i7 प्रोसेसर पर कार्य करता है. इसमें 8GB रैम और ultrafast PCIe SSD दिए गए हैं। यह डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है. इसमें दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक ऑडियो कॉम्बो जैक मौजूद है. लैपटॉप का वजन केवल 1.3 ग्राम है.

Google ने डाटा चोरी की जांच की शुरू, जानिए क्या है मामला

Asus ZenBook 14  में 15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 95 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है. इसमें Core i7-8565U और Core i5-8265U प्रोसेसर दिए गए हैं। डिवाइस में 16GB रैम और 1TB PCIe SSD मौजूद है. इसके अलावा वीडियो मेमोरी के लिए GeForce GTX 1650 Max-Q GPU दिया गया है. डिवाइस में 3D IR HD कैमरा, वाईफाई 5 और ब्लूटूथ 5.0 मौजूद हैं. वहीं इसमें यूएसबी टाइप सी, यूएसीबी टाइप ए, यूएसबी 2.0, एचडीएमआई, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और ऑडियो कॉम्बो जैक की सुविधा उपलब्ध है. इसमें 50Wh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत Rs 79,990 है. 

Apple iphone Launch Event 2019 में iPhone 11 के अलावा इस डिवाइस के लॉन्च होने की संभावना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Asus ZenBook 15 वहीं ZenBook 15 में यूएसबी 3.1 Gen 2 टाइप-सी, यूएसबी 3.1 Gen 2 टाइप-A, यूएसबी 3.1 Gen 1 टाइप-A, HDMI, एसडी कार्ड रीडर और ऑडियो कॉम्बो जैक दिए गए हैं. ZenBook के दोनों मॉडल में स्क्रीनपैड के साथ 5.65 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. अन्य फीचर के तौर पर फोन में SonicMaster stereo audio सिस्टम मौजूद हैं. यह डिवाइस Rs 1,19,990 की कीमत में उपलब्ध होगा.

Vodafone के इस सस्ते प्लान ने जियो के सामने खड़ी की बड़ी चुनौती

इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की स्थिती औसत, ये देश है सबसे आगे

Mi Band 4 का आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस, इस दिन होगा लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -