एस्टॉन मार्टिन 2018 में लाएगी वी12 वैंक्विश सुपरकार
एस्टॉन मार्टिन 2018 में लाएगी वी12 वैंक्विश सुपरकार
Share:

ब्रिटेन की लग्जरी व स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी एस्टॉन मार्टिन जल्द ही अपना नया वी12 वैंक्विश सुपरकार लांच करने की योजना बना रही है। परफॉर्मेंस आधारित यह मॉडल 5.2 लीटर इंजन और वी12 मोटर से लैस है।

खबरों की मानें तो इसका पावर 800 एचपी वाले फेरारी के 812 सुपरफास्ट की तरह हो सकता है। एस्टॉन मार्टिन फिलहाल अधिक से अधिक पावरफुल परफॉर्मेंस वाली कार बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस सुपर कार के 2018 तक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आने की उम्मीद है।

यह सुपरकार 5.2 लीटर v12 ट्रबो पेट्रोल मोटर के साथ है, जो कि डीबी11 के साथ शेयर करती है। यह एस्टॉन मार्टिन के डीबी11 के रेंज की हो सकती है। हांलाकि कंपनी ने अब तक इसके लुक से लेकर इसके फीचर तक कुछ भी सार्वजनिक नहीं किये है।

खबर है कि इसे अग्रेसिव लुक देने के लिए कंपनी इसमें लार्जर व्हील्स को ऐड कर सकती है। एस्टॉन मार्टिन का सिग्नेचर स्टाइल रहा है कि वो हर कार को सिबलिंग कार के समकक्ष ही डिजाइन करता है। ब्रिटिश निर्माता द्वारा वेंक्विश को एक सुपरकार में तब्दील करना डीबीएक्स एसयूवी, जो कि 2019 में रिलीज होगी के प्लान के ही तहत है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -