इस भाजपा शासित राज्य में हुआ बड़ा फैसला, रिहा किए जाएंगे विदेशी घोषित 57 लोग
इस भाजपा शासित राज्य में हुआ बड़ा फैसला, रिहा किए जाएंगे विदेशी घोषित 57 लोग
Share:

कामरूप: असम में विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा विदेशी घोषित तथा तीन वर्षों से डिटेंशन कैंप में रह रहे 57 लोग जल्द ही सशर्त रिहा कर दिए जाएंगे। इससे पहले अगस्त में पहली बार दस घोषित विदेशियों को रिहा किया गया था। अधिकारियों ने बताया है कि दूसरी बार गृह विभाग ने प्रदेश के छह डिटेंशन कैंपों के घोषित विदेशियों को रिहा करने की मंजूरी दे दी है।

मानवधिकार कर्मी हर्ष मंदर ने डिटेंशन कैंपों में रह रहे लोगों की दुख-दुर्दशा देखकर शीर्ष अदालत में जनहित याचिका दाखिल की थी। इसी पर राज्य सरकार ने विदेशियों को सशर्त छोड़े जाने का प्रस्ताव रखा था। डिटेंशन कैंप में रह रहे 335 विदेशी घोषित किए गए लोग, जिन्होंने तीन साल से ज्यादा अवधि पूरी की है उनमें से 120 ने ही सशर्त रिहाई के लिए आवेदन किया हैं। बाकी के आवेदनकर्ताओं के आवेदन की जांच जारी है।

प्रदेश के छह डिटेंशन कैंपों में फिलहाल 1,145 विदेशी घोषित व्यक्ति मौजूद हैं। कराझाड़ कैंप में 177, ग्वालपाड़ा में 273, डिब्रुगढ़ में 46, तेजपुर में 357, जोरहाट में 220 और सिलचर में 72 विदेशी घोषित लोग रह रहे हैं। 26 से अधिक विदेशी घोषित लोगों की डिटेंशन कैंपों में मौत हो चुकी हैं। सशर्त रिहाई में एक शर्त यह है कि दो भारतीय जमानतदारों को एक-एक लाख के बांड जमा कराना होगा। इसके साथ ही रिहाई के पहले रहने वाले पते की पुष्टि करानी होगी।

आखिर क्यों हुआ भारत अन्तर्राष्ट्रीय खेल से निलंबित

प्याज की कीमत में आया फिर उछाल, MMTC की निविदाएं जारी

तेज रफ़्तार से चल रही है वित्त मंत्रालय की यह स्कीम , 5,000 करोड़ का बकाया आया सामने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -