असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई ICU में भर्ती, कुछ दिनों पहले हुआ था कोरोना
असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई ICU में भर्ती, कुछ दिनों पहले हुआ था कोरोना
Share:

गुवाहाटी: असम के पूर्व सीएम और सीनियर कांग्रेस नेता तरुण गोगोई के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिरने की वजह से उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया है. 85 वर्षीय गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में एडमिट कराया गया था. संक्रमणमुक्त होने के बाद भी गोगोई अस्पताल में उपचार लेते रहे.

अस्पताल के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने बताया है कि गोगोई पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रहे हैं और फेफड़ों में कुछ समस्या होने के साथ ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है. अभिजीत सरमा ने कहा कि, 'हालांकि, गोगोई की सेहत स्थिर है और हम लगातार उनकी सेहत की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस वक़्त वह ऑक्सीजन पर हैं.'

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया है कि GMCH के अधिकारी शुक्रवार सुबह पूर्व सीएम गोगोई की स्थिति के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नई दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों के साथ चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि, 'अगर जरुरत पड़ी तो हम उन्हें दिल्ली ले जाने को तैयार हैं. मैंने पहले ही उनके बेटे गौरव गोगोई से बात कर ली है.' GMCH के अधीक्षक ने कहा कि, 'गोगोई फिलहाल बात करने की स्थिति में हैं, किन्तु काफी थके हुए हैं. हम उनकी पूरी देखरेख कर रहे हैं.'

Jio ने 22 इंटरनेशनल उड़ानों के लिए शुरू की मोबाइल सर्विस, जारी किए ये प्लान

SBI ने करोड़ों ग्राहकों को किया सतर्क, ट्वीट कर कहीं ये बात

भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान- आज से फर्राटा भरेंगी 68 और स्पेशल ट्रेनें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -