असम में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटो में मिले इतने नए मरीज
असम में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटो में मिले इतने नए मरीज
Share:

गुवाहाटी: असम में कोरोना संक्रमण के 165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 2,13,336 हो गई है, जबकि दो और मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 985 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस संबंध में जानकारी दी है। सरमा के मुताबिक, सूबे में 177 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल तादाद  बढ़कर 2,08,843 हो गई है। मंत्री ने बताया कि राज्य में इस समय 3,505 मरीजों का उपचार चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि  देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद में बीते कई दिनों से गिरावट देखी जा रही है। कोरोना के कम होते मामलों को देखकर अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म हो गई है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण  के 35,551 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 526 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल तादाद 95 लाख 34 हजार 964 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 89 लाख 73 हजार 373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि देश में इस वक़्त 4 लाख 22 हजार 943 सक्रीय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की तादाद बढ़कर अब 1 लाख 38 हजार 648 हो गई है। ICMR के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख 11 हजार 698 कोरोना जांच की गई है।

एसएंडपी डाओ जोंस इंडेक्स 2021 में लॉन्च करेगा क्रिप्टो-मुद्रा सूचकांक

केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए बढ़ी खबर, बढ़ी FD की ब्याज दरें

आरबीआई मौद्रिक नीति का परिणाम आज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -