असम में कोरोना का कहर जारी, अब तक 1049 लोगों की मौत
असम में कोरोना का कहर जारी, अब तक 1049 लोगों की मौत
Share:

गुवाहाटी: असम में शनिवार को 40 लोग को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, जिससे राज्य में कोरोना के कुल केस बढ़कर 2,16,251 हो गए। इस बीमारी से चार और लोगों की मौत से सूबे में कोविड-19 के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 1,049 हो गई है। राज्य सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शनिवार को जारी किए गए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार से इस बीमारी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 1,049 हो गई। राज्य में मौजूदा मृत्यु दर 0.48 प्रतिशत है। राज्य में अन्य कारणों से 1,347 कोविड रोगियों की मृत्यु हुई है। उसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस की संक्रमण दर 0.26 फीसद है। 15,429 जांच होने के बाद 40 नए केस सामने आए हैं। शुक्रवार को कोरोना से 82 और मरीज रिकवर हुए, जिसके बाद राज्य में बीमारी से रिकवर हो चुके लोगों की कुल तादाद बढ़कर 2,11,989 हो गई। राज्य में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर अभी 98 फीसद है।

बुलेटिन में कहा गया कि कुल 2,16,251 कोविड-19 मामलों में से, अभी 3,213 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 60,14,286 सैम्पल्स की जांच की गई है, जिनमें आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट दोनों शामिल हैं। 

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी बोले- कृषि क्षेत्र में सुधार की जरुरत, MSP को आकर्षक बनाए सरकार

सूडान पीएम ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए की राष्ट्रीय तंत्र की घोषणा

ग्राहकों को धन निकासी में दिक्कत ना हो, इसलिए PMC बैंक को दी गई मंजूरी - RBI

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -