घर से नाबालिग को फुसलाकर ले गया आसिफ,धर्म परिवर्तन का डाला दवाब नहीं मानी तो किया रेप और

घर से नाबालिग को फुसलाकर ले गया आसिफ,धर्म परिवर्तन का डाला दवाब नहीं मानी तो किया रेप और
Share:

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी की एक हिन्दू नाबालिग को एक मुस्लिम युवक बहलाकर अपने साथ लेकर चला गया। इसके पश्चात उसके साथ बलात्कार किया। उस पर इस्लाम कबूलने के लिए प्रेसर दे रहा था। जब नाबालिग ने इससे मना कर दिया तो उसकी साथियों के साथ मिल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसका शव लखीमपुर से लगभग 500KM दूर जंगलों में जाकर फेंका। पुलिस ने इस केस में आरोपितों को पकड़ लिया। एक आरोपित का एनकाउंटर भी कर दिया गया।

खबरों का कहना है कि लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र के गाँव गोरिया की निवासी एक 17 साल की हिन्दू नाबालिग 25 जनवरी, 2025 के दिन गायब हो गई थी। उसके घरवालों ने आसपास तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इतना ही नहीं इसके पश्चात पीड़ित परिवार पढुआ थाने पहुँचा और इस विषय में शिकायत दर्ज  करवा दी। उन्होंने इल्जाम लगाया कि एक युवक नाबालिग को झाँसे में लेकर फरार हो गया। उन्होंने उसके साथियों का नाम देते 11 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट तक लिखवा दी।

आरोपित मुस्लिम होने के कारण हिन्दू संगठन भी इस केस में एक्टिव हो गए। जब पुलिस ने इस विषय में बारीकी से कार्रवाई की गई तो पता चला कि आसिफ नाम का एक युवक अपने साथ हिन्दू नाबालिग को लेकर भागा। उसका एक CCTV फुटेज भी अब पुलिस के हाथ लग गया। इसके पश्चात पुलिस ने उसकी लोकेशन को ढूंढ लिया। सामने आया कि आसिफ लखीमपुर से देहरादून की ओर चला गया। इसी के आधार पर वह देहरादून पहुँची और उसके साथियों को धर दबोचा। उसने जब पूछताछ की गई तो पता चला कि हिन्दू नाबालिग के बलात्कार के पश्चात कत्ल हुआ है।

उन्होंने इस बारें में जानकारी दी है नाबालिग का रेप करने के बाद उसका बुरी तरह से कल्ट कर दिया, और शव को रामनगर के जंगलों में जाकर फेंक दिया। पुलिस ने इसके पश्चात शव को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके पश्चात लखीमपुर से ही मुख्य आरोपित आसिफ को मुठभेड़ के पश्चात पकड़ा गया। मृतका के पिता ने इल्जाम लगाया कि नाबालिग पर आसिफ सहित उसके साथी धर्मांतरण का प्रेसर दे रहा है, जब वह नहीं मानी तो उसे मौत के घाट उतार दिया। केस में पुलिस ने आसिफ के साथ साथ , सलमान, रजब, जुबेर सहित 6 लोगों को पकड़ लिया गया है। हिन्दू संगठनों ने इस मामले में प्रदर्शन किया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -