बीजिंग : बुधवार को चीन के शेनझेन में एशिया का सबसे बड़ा भूमिगत रेलवे स्टेशन कल ओपन होने वाला है. इस स्टेशन के खुलने के बाद गुआंग्झू से हांगकांग पहुचने में लगने वाले समय में आधे घंटे की कटौती हो जाएगी. शेनझेन में फुतियान हाईस्पीड रेलवे स्टेशन का निर्माण 1,47000 वर्गमीटर क्षेत्र में हुआ है. आपको बता दे कि इस स्टेशन का आकर फुटबॉल के 21 मैदान के आकर के जैसा है.
गुआंग्झू रेलवे कॉर्पोरेशन कि माने तो, इसके तीन भूमिगत फ्लोर में 3,000 यात्रियों के बैठने के लिए 1,200 से अधिक सीटें हैं. खबर है कि इस स्टेशन के खुलने से गुआंग्झू से हांगकांग के बीच लगने वाले समय में आधे घंटे की कटौती हो जाएगी. जिससे शेनझेन के लोग 15 मिनिट में हांगकांग पहुंच जायेंगे.वैसे इस तरह के स्टेशन का निर्माण चीन के लिए कोई नई बात नहीं है. चीन अपने इसी तरह के कार्यो के लिए विश्व विख्यात है.
तभी तो आज वह विश्व की दूसरी सबसे बढ़ी शक्ति है. और तकनिकी तौर पर काफी सशक्त है. इस रेलवे स्टेशन के खुलने से जहां आम लोगो के समय की बचत होगी. वही रोजमर्रा के काम काज भी अत्यधिक तीव्र गति से होंगे.