मुंबई : आज यानी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एशियाई मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि यहाँ जापान के बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और इसके साथ ही चीन के मार्केट शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग के इंडेक्स हैंगसैंग में 1.5 फीसदी से अधिक की मजबूती देखने को मिली है.
मामले में आईजी मार्केट के स्ट्रैटेजिस्ट ईवान लुकास के अनुसार यह कहा जा रहा है कि चालू हफ्ते के दौरान बाजार से कोई बड़ा संकेत सामने नहीं आने वाला है. इसके कारण ही यह भी बताया जा रहा है कि बाजार में कम वॉल्युम के साथ सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है.
इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आ रही है कि चीन के मार्केट में बाजार की शुरुआत के साथ ही मजबूती मिली है. बता दे कि इस दौरान प्रमुख इंडेक्स शंघाई को 2 फीसदी की मजबूती के साथ 3014 के स्तर पर देखा गया है, जबकि इसके साथ हैंगसैंग 100 अंक की मजबूती के साथ 20762 के स्तर पर पहुँच गया है.