एशियन गेम्स: 14वें दिन जानें भारत का पूरा शेड्यूल
एशियन गेम्स: 14वें दिन जानें भारत का पूरा शेड्यूल
Share:

नई दिल्ली : आज 18 वे एशियन गेम्स में भारतीय दल के पास शानदार तरीके से खत्म करने का मौका है. आज आखिरी दिन भारत के पास दो गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है. आज भारत के बॉक्सर अमित पंघल 49 किलोग्राम के फाइनल मैच में उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दस्मातोव की चुनौती का सामना करेंगे. वहीँ दूसरी और महिलाओं की स्क्वैश टीम हॉन्ग कॉन्ग से फाइनल मुकाबला खेलगी.  गौरतलब है कि हॉन्ग कॉन्ग से भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में हार का सामना करना पड़ा था. 

ASIA CUP 2018: भारतीय टीम में शामिल हो सकते है यह चेहरे


सुबह साढ़े 8 बजे यह मुहाबले हुए 
ब्रिज (पुरुष युगल फाइनल 2) 
प्रणब बर्धन- शिभानाथ सरकार 
सुभाष गुप्ता- सपन देसाई 
सुमित मुखर्जी- देबब्रत मजूमदार 

ब्रिज (महिला युगल फाइनल 2) 
हेमा देओरा-मरियन कर्मकार 

ब्रिज (मिक्स्ड युगल फाइनल 2) 
बचिराजू सत्यनारायण-किरण नडार 
राजीव खंडेलवाल-हिमानी खंडेलवाल 

सुबह 10 बजे 
कनॉओ/कयाक स्प्रिंट (कनाओ डबल (के4) 500मीटर महिला) भारत 

दोपहर साढ़े 12 बजे 
बॉक्सिंग (पुरुष लाइट फ्लाइवेट 49किलोग्राम फाइनल) 
अमित पंघल बनाम हसनबॉय दस्मातोव (उज्बेकिस्तान) 

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने उठाए टीम पर सवाल

दोपहर 12:45 pm
डाइविंग (पुरुष 10मीटर प्लेटफॉर्म- प्रिलिमिनरी) 
सिद्धार्थ बजरंग परदेसी 

दोपहर 1:30 pm
स्क्वैश (महिला टीम गोल्ड मैच) 
भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग 

दोपहर 4:00 pm 
हॉकी (पुरुष ब्रॉन्ज मेडल मैच) 
भारत बनाम पाकिस्तान 


गौरतलब है कि भारत ने अब तक इन खेलों में 13 गोल्ड आपने नाम किए है. इसके साथ ही भारत के खाते में अब तक टोटल 65 मैडल हो चुके है. भारत पॉइंट टेबल में 8 वे नंबर पर काबिज है.


खबरे और भी...

India vs England : पुजारा का नाबाद शतक, भारत को मिली केवल 27 रन की बढ़त

भारत बनाम इंग्लैंड: शुरुआती झटकों के बाद संभला भारत, स्कोर 155 पर 3

INDIA VS ENGLAND 4TH TEST: दूसरे दिन का खेल शुरू भारत ने गवाया पहला विकेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -