18 वे एशियाई खेलों में भारत ने जीते इतने गोल्ड
18 वे एशियाई खेलों में भारत ने जीते इतने गोल्ड
Share:

नई दिल्ली :  इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 वे एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा है. यहां अब तक के सफर में भारत का परफॉरमेंस काफी शानदार रहा है. आइये डालते है भारत के सफर पर एक नज़र भारत ने अब तक  18 वे एशियाई खेलों में 13 गोल्ड मैडल जीते है. जानते है उन खिलाडियों के नाम जिन्होंने यहाँ गोल्ड जीता.

- कुश्ती में बजरंग पूनिया ने भारत के लिए पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा में 19 अगस्त को गोल्ड जीता था. 

- महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट ने  50 किग्रा में  20 अगस्त को भारत के लिए गोल्ड जीता था. 

- सौरभ चौधरी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में 21 अगस्त को गोल्ड पाने नाम किया था.

- महिला 25 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में राही सर्नोबत ने 22 अगस्त को गोल्ड जीता.

- सवर्ण सिंह, दत्तु भोकनल,ओम प्रकाश, सुखमीत सिंह ने नौकायन पुरुष क्वाडरपल स्क्ल्स  में 24 अगस्त को गोल्ड अपने नाम किया था.

 

- लॉन टेनिस पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना, दिविज शरण, ने 24 अगस्त को गोल्ड अपने नाम किया.

- पुरुष शॉट पुट एथलेटिक्स में तेजिंदरपाल सिंह तूर ने 25 अगस्त को गोल्ड जीता था.

- एथलेटिक्स जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने 27 अगस्त को गोल्ड मैडल जीता था.

- मंजीत सिंह ने पुरुष एथलेटिक्स में 800 मीटर में 28 अगस्त को गोल्ड जीता था.

- पुरुष ट्रिपल जंप एथलेटिक्स में अरपिंदर सिंह 29 अगस्त को गोल्ड जीता था.

- महिलाओं की हेप्टाथलोन एथलेटिक्स में स्वप्ना बर्मन  ने 29 अगस्त को गोल्ड जीता.

जो पिछले 38 टेस्‍ट मैच में नहीं हुआ, अब वह करेंगे कोहली

- जिनसन जॉनसन ने एथलेटिक्स पुरुष में 1500 मीटर में 30 अगस्त को गोल्ड हासिल किया था.

- एमआर पूवम्मा, सरिताबेन गायकवाड़, हिमा दास विस्मया ने एथलेटिक्स महिला 4x400 मीटर रिले में 30 अगस्त को गोल्ड जीता. 

 

खबरे और भी...

india vs england 4th test: इंग्लैंड की हालत ख़राब 54 रन पर गिरे 4 विकेट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -