जकार्ता: के 13 वें दिन आज भारत के मुक्केबाज़ अमित फंगल ने अपना सेमीफइनल मुक़ाबला जीत लिया है, उन्होंने पुरुष मुक्केबाज़ी की 49 किलोग्राम प्रतियोगिता में फिलपींस के कार्लो पालम को 3 -2 से हारते हुए ये मुक़ाबला जीता. इसी के साथ अमित ने 49 किलोग्राम मुक्केबाज़ी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अमित की इस जीत के साथ भारत का मुक्केबाज़ी में सिल्वर मैडल पक्का हो गया है.
विकास कृष्णन आंखों की चोट के कारण पहले सेमीफाइनल में बाहर हो गए थे, जिसके बाद अमित एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हैं जो एशियन गेम्स में मुक्केबाजी फाइनल में शामिल होंगे. पहले दौर में रक्षात्मक दिखने वाले अमित ने राउंड 2 में पूर्ववर्ती कदम उठाया और अच्छी आक्रामक मुक्केबाजी प्रदर्शित की, जिससे मैच का फैसला उनके पक्ष में हो गया. शनिवार को फाइनल में अमित उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसमेटोव का सामना करेंगे.
वहीं दूसरी ओर भारतीय पुरुष स्क्वैश भारतीय पुरूष टीम को कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा, भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हांगकांग के हाथों 2-0 से हार मिली. भारत को सेलिंग में दो पदक मिले हैं, भारत की श्वेता सेरवेगर और वर्षा गौतम की जोड़ी ने 49erFX में सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि ओपन लेजर 4.7 में भारत की हर्षिता तोमर को कांस्य पदक मिला.
स्पोर्ट्स अपडेट:-