एशिया कप 2018: 6 बार की चैंपियन भारत और 2 बार उपविजेता बांग्लादेश के बीच आज होगा फाइनल मुक़ाबला
एशिया कप 2018: 6 बार की चैंपियन भारत और 2 बार उपविजेता बांग्लादेश के बीच आज होगा फाइनल मुक़ाबला
Share:

दुबई: एशिया कप 2018 में ग्रुप मैच और सुपर फोर मैच का दौर ख़त्म हो चुका है, आज इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. भारत जहां इस मैच को जीतकर एशिया में अपनी सर्वोच्चता को कायम रखना चाहेगा वहीं बांग्लादेश दो बार फाइनल में पहुंचकर भी ख़िताब न जीत पाने के अपने इतिहास को बदलना चाहेगा.

जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है खेल - पुलेला गोपीचंद

इससे पहले बांग्लादेश ने 2016 के एशिया कप में भारत के खिलाफ फाइनल मुक़ाबला खेला था,  जिसमे भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि ये टी 20 का एशिया कप था. यह पहली बार होगा जब बांग्लादेश वनडे मैचेस के एशिया कप फाइनल में भारत से भिड़ेगी. वहीं अगर भारत की बात करें तो अब तक खेले गए 13 एशिया कप में भारत 6 बार चैंपियन रहा है, 5 फाइनल श्री लंका ने जीतें हैं और 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी पाकिस्तान के हाथ लगी है.

भारत के सबसे नियमित फुटबॉल गोल कीपर, सुभाशीष रॉय चौधरी

भारत और जायंट किलर के नाम से मशहूर बांग्लादेश के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचेस में भारत का पलड़ा भारी रहा है, दोनों के बीच अब तक 35 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमे से 28 में भारत को जीत मिली है, जबकि मात्र 5 मुकाबलों में बांग्लादेश की फतह हुई है, एक मैच टाई और एक रद्द हुआ है. अब देखना ये है कि सुपर फोर में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची बांग्लादेश भारत के खिलाफ क्या कमाल दिखा पाती है. फाइनल मैच का सीधा प्रसारण आज 4.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से किया जाएगा. 

स्पोर्ट्स अपडेट:-

एशिया कप 2018: फाइनल के पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, चोटिल शाकिब नहीं खेल पाएंगे मुकाबला

नाराज धोनी बोले जुर्माना नहीं भरना चाहता हूं

ASIA CUP 2018: रोमांचक मोड़ लेकर टाई हुआ भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -