अपने बेटे की हार से बौखलाए गहलोत, कहा- पराजय की जिम्मेदारी लें पायलट
अपने बेटे की हार से बौखलाए गहलोत, कहा- पराजय की जिम्मेदारी लें पायलट
Share:

जयपुर: 2019 लोकसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद राजस्थान कांग्रेस में कुछ भी सही नहीं है। पार्टी की भीतरी लड़ाई उस वक़्त और आगे बढ़ गई, जब अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी प्रदेश समिति के चीफ और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को उनके बेटे वैभव गहलोत की जोधपुर से शिकस्त की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने इस पर कोई कॉमेंट करने से मना कर दिया, किन्तु गहलोत के इस बयान पर आश्चर्य जताया। 

वहीं एक साक्षात्कार में जब गहलोत से पूछा गया कि क्या यह सच है कि जोधपुर से आपके बेटे का नाम पायलट ने ही सुझाया था? गहलोत ने कहा कि, 'यदि पायलट ने ऐसा किया था तो यह अच्छी बात है। यह हम दोनों के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करता है।' इस बयान में उन्होंने कहा कि, 'पायलट साहब ने यह भी कहा था कि वह भारी अंतर से चुनाव जीतेगा, क्योंकि हमारे वहां 6 विधायक हैं, और हमारा चुनाव अभियान शानदार था। तो मुझे लगता है कि उन्हें वैभव की शिकस्त की जिम्मेदारी तो लेनी चाहिए। जोधपुर में पार्टी की पराजय का पूरा पोस्टमॉर्टम होगा कि हम वह सीट क्यों नहीं जीत पाए।'

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें वाकई लगता है कि पायलट को मात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए? सीएम गहलोत ने कहा कि, 'उन्होंने कहा कि हम जोधपुर से जीत रहे थे, इसलिए उन्हें जोधपुर से टिकट दिया गया। किन्तु हम सभी 25 सीट हार गए। इसलिए यदि कोई कहता है कि सीएम या पीसीसी चीफ को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। तो मेरा कहना है कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है।' 

महागठबंधन के नेता चाहते है नीतीश कुमार की वापसी

प्रेस वार्ता में बोली मायावती, सपा में सुधार लाने की जरुरत

भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो का नंबर लीक, आ रहे 'ममता बनर्जी जिंदाबाद' के नारे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -