हाइपरसोनिक तकनीक से काम होगी दूरियां, तय होगा घंटों का सफर मिनिटो में

सिडनी: टेक्नोलॉजी ने नय दौर में कदम रखते हुए अपनी रफ़्तार में भी काफी इजाफा किया है अब आप करीब 6708 किमी की हवाई दूरी जिसमे आपको औसतन नौ घंटे का हवाई सफर करना पड़ता है। लेकिन, आने वाले निकटतम भविस्य में आप महज 47 मिनट के हवाई सफर से ही यह दूरी ख़त्म कर लेंगे 

जी हां यह खबर आई है ऑस्ट्रेलिया से जहां ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में हाइपरसोनिक तकनीक का परीक्षण सफल होने के बाद यह उम्मीद जगी है। हवाई सफर के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले इस प्रयोग को हकीकत तक पहुंचाने के लिए अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त सैन्य अनुसंधान दल 10 परीक्षणों का एक दल काम कर रहा है। वैज्ञानिकों को 2018 में इस क्रांतिकारी परियोजना के पूरा होने की उम्मीद है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -