आसाराम मामले में 5 राज्यों में कालेधन की तलाश जारी
आसाराम मामले में 5 राज्यों में कालेधन की तलाश जारी
Share:

भोपाल : यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू के कालेधन को लेकर छानबीन शुरू कर दी जा चुकी है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के साथ ही 5 राज्यों के प्रमुख शहरों में इस छापेमारी को अंजाम दिया जा रहा है. इसके तहत दिल्ली आयकर इन्वेस्टीगेशन विंग ने भोपाल और इंदौर के 20 ठिकानों पर छापा मारा है. इसके साथ ही दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी छापेमारी की शुरुआत की गई है. मामले में यह जानकारी सामने आई है कि विभाग के 100 अधिकारीयों की एक टीम ने इंदौर में गुडरिक चाय के एक कारोबारी मोहन लुधियानी के ठिकानों पर छापेमारी की और बड़ी संख्या में दस्तावेज भी बरामद किये है.

लुधियानी को आसाराम का काफी करीबी माना जाता है. इसके साथ ही कई ऐसे दस्तावेज भी शामिल है जिनमे बड़ी लेनदेन भी सामने आई है. इसके अलावा खालीवाला टैंक इलाके में मोहन के आवास के साथ ही दफ्तर पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. भोपाल के रविन्द्र सिंह भटेजा निवासी ईदगाह हिल्स के घर भी छानबीन शुरू हुई है. बताया जा रहा है कि इस पूरी छानबीन में बड़ी संख्या में नकदी, जेवर और दस्तावेज भी सामने आये है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -