'मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं'... भाजपा की B टीम बताए जाने पर बोले ओवैसी
'मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं'... भाजपा की B टीम बताए जाने पर बोले ओवैसी
Share:

हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होना है. इस लोकल इलेक्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और AIMIM ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी भी चरम पर है. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी AIMIM को भाजपा की टीम बी बताने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'ओवैसी' मेरा हाल ऐसा है कि मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं.' ओवैसी का कहना था कि सभी पार्टियां मुझे मुद्दा बनाकर फायदा लेना चाहती हैं. दरअसल, ओवैसी, हैदराबाद के एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने ये बातें कही. ओवैसी ने कहा कि, 'बिहार में कांग्रेस ने कह दिया कि मैं भाजपा के साथ वोटकटवा हूं, उसकी बी टीम हूं. यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि यदि ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो. भाजपा कुछ और कह रही है. मुझे इन बातों की कोई फिक्र नहीं है.'

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, 'ये सब देखकर ऐसा लग रहा है कि मैं एक लैला हूं और हर कोई चाहता है कि मुझे मुद्दा बनाकर वोट बटोर ले. हैदराबाद की आवाम यह देख रही है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी हैदराबाद के प्रत्येक पहलू को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है. यह बात तो अब जनता तय करेगी.'

किसान आंदोलन पर कंगना का ट्वीट देख भड़कीं हिमांशी, कहा- 'गलत एंगल देना तो कोई इनसे सीखे'

कृषि कानून पर कांग्रेस ने शुरू किया ऑनलाइन कैंपेन, राहुल-प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा

किसानों की आय डबल नहीं कर पाए मोदी-शाह, ममता ने 9 साल में कर दी तीन गुना- डेरेक ओ ब्रायन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -