इस वादे के साथ तेजस्वी यादव ने जारी किया आरजेडी का घोषणा पत्र
इस वादे के साथ तेजस्वी यादव ने जारी किया आरजेडी का घोषणा पत्र
Share:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का घोषणा पत्र जारी किया है। जी दरअसल तेजस्वी यादव ने इस बार जारी किये गए घोषणा पात्र में एक बार फिर से 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है। जी दरअसल उन्होंने कहा है कि, 'अगर उनकी सरकार बनी, तो कॉन्ट्रैक्ट पर कोई नौकरी नहीं देंगे, सभी को पक्की नौकरी मिलेगी। एक जैसे काम के लिए सभी को एक जैसा वेतन मिलेगा।'

आपको हम यह भी बता दें कि तेजस्वी ने अपने घोषणा पत्र को प्रण पत्र का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि, 'बिहारियों को 85 फीसदी आरक्षण देने की बात भी कही है। साथ ही शिक्षा बजट पर 22 फीसदी खर्च किया जाएगा।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'बीजेपी वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? साथ ही शिक्षा बजट पर 22 फीसदी खर्च किया जाएगा। बीजेपी वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि तो कहां से देंगे। बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं।'

वैसे आपको याद हो तो आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के महागबंधन का घोषणा पत्र बीते 17 अक्टूबर को जारी किया गया था। वहीं उस दौरान महागठबंधन ने भी 10 लाख नौकरियों देने का वादा किया है। जी दरअसल तेजस्वी यादव ने कहा था कि, 'महागठबंधन का सबसे ज्यादा जोर बेरोजगारी दूर करने पर है। अगर वह सरकार में आते हैं तो उनकी कलम से पहला फैसला 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।'

नवरात्र में साड़ी-ऑक्साइड ज्वैलरी पहनकर सुरभि चंदना ने मचाया धमाल

बड़े-बड़े अक्षरों में लिखकर और बोलकर माफ़ी मांगेगा AajTak, सुशांत केस में दिखाई थी फर्जी ख़बरें

'मनमर्जियां' के सीक्वल में नजर आएँगे अभिषेक बच्चन?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -