'Omicron Variant' आते ही कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम, कहा- बस कुछ हफ्ते दीजिए...
'Omicron Variant' आते ही कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम, कहा- बस कुछ हफ्ते दीजिए...
Share:

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन सामने आया है. इसने विश्वभर में दहशत फैला दी है. अभी तक जो खबर प्राप्त हुई है, उसमें कहा जा रहा है कि ये नया वेरिएंट कोरोना की वैक्सीन को भी मात देने में सक्षम है. कई एक्सपर्ट्स भी इस बात के लिए चेता चुके हैं कि कोरोना के नए वेरिएंट आते हैं तो वैक्सीन को भी उसी प्रकार से अपडेट करना होगा.

वही अब जब ओमीक्रॉन सामने आ गया है तो इसकी वैक्सीन पर भी काम तेज हो गया है. अमेरिकी कंपनी Novavax ने कहा कि उसने नए वेरिएंट को टारगेट करने के लिए वैक्सीन पर काम आरम्भ कर दिया है. कंपनी ने ये भी कहा कि अगले कुछ सप्ताहों में वैक्सीन टेस्टिंग तथा मैनुफैक्चरिंग के लिए भी तैयार हो जाएगी. कंपनी के अनुसार, वो एक ऐसा स्पाइक प्रोटीन बना रही है जो नए वेरिएंट B.1.1.529 के विरुद्ध इम्युनिटी बढ़ाएगी. कोरोना का नया वेरिएंट B.1.1529 इसी सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है.

शुक्रवार को इसे WHO ने 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' मतलब चिंताजनक बताया है. इसे 'Omicron' नाम दिया गया है. इसे कोरोना के शेष वेरिएंट से अधिक घातक बताया जा रहा है. Novavax के प्रवक्ता ने बताया कि आरभिंक काम अगले कुछ सप्ताहों में आरम्भ हो जाएगा. उसके अतिरिक्त जर्मनी की कंपनी BioNTech तथा अमेरिकी कंपनी Johnson & Johnson ने भी कहा है कि वो अपनी वैक्सीन की इफेक्टिवनेस को Omicron वेरिएंट पर जांच कर रही हैं. इसके साथ ही एक और अमेरिकी कंपनी Inovio Pharmaceuticals ने भी कहा है कि वो नए वेरिएंट के विरुद्ध अपनी वैक्सीन की इफिक्टिवनेस को जांचने के लिए टेस्टिंग कर रहा है. कंपनी के अनुसार, दो सप्ताह में ये टेस्टिंग हो जाएगी.

'यूनिकॉर्न की दुनिया में भी भारत तेज उड़ान भर रहा है', मन की बात में बोले PM मोदी

प्लेटफॉर्म पर मरीज को लेने आई एम्बुलेंस को ट्रैन में मारी टक्कर

एक गलती और रद्द हो गई UPTET की परीक्षा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -