इंदौर: दहेज़ में नहीं मिली बाइक तो चौराहे पर दिया 3 तलाक
इंदौर: दहेज़ में नहीं मिली बाइक तो चौराहे पर दिया 3 तलाक
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। जी दरअसल यहाँ कथित तौर पर दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने के चलते आम चौराहे पर पत्नी को लगातार तीन बार तलाक (Triple Talaq) बोलकर छोड़ दिया। वहीं अब इस मामले में आरोपि पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। इस मामले के बारे में पुलिस ने बीते कल यानी रविवार को जानकारी दी है।

इस पूरे मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि, 'इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर केशरवर्डी की 22 वर्षीय महिला ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके पति जोहेर ने उसे इस गांव के आम चौराहे पर ‘‘तलाक, तलाक, तलाक’ बोला और कहा कि दोनों के बीच वैवाहिक रिश्ते को तुरंत खत्म माना जाए।' इस मामले में पुलिस अधिकारी ने आरोपों के हवाले से यह जानकारी दी है कि जोहेर और उसकी मां तस्लीम शिकायतकर्ता महिला को पिछले दो साल से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे क्योंकि उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं दी थी।

दहेज की कथित मांग पूरी नहीं होने पर महिला को उसका पति और सास लम्बे समय से तलाक की धमकी भी दे रहे थे। वहीं अब इस मामले में महिला की शिकायत पर उसके पति व सास के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 और भारतीय दंड विधान की धारा 498-ए (किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है अभी मामले की जांच जारी है और अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इंदौर में 10 दिसंबर से शुरू होगा राज्य का सबसे बड़ा ओपन थिएटर, जानिए क्या होगी खासियतें

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट हुआ उत्तराखंड, जारी किए कई निर्देश

नागरिकों की हत्या करने वाले सभी आतंकी ढेर, अब कश्मीर में चलेगा सेना का 'सर्जिकल ऑपरेशन'

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -