8 फीसदी के पार पहुंचेगी आर्थिक वृद्धि दर
8 फीसदी के पार पहुंचेगी आर्थिक वृद्धि दर
Share:

नई दिल्ली : देश में मानसून की उम्मीद और विनिर्माण में तेजी के चले भारत की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष के दौरान 8 फीसदी के स्तर को पार करने वाली है. जी हाँ, खुद नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने यह बात कही है. इसके अलावा पनगढ़िया ने यह भी कहा है कि भारत चालू वित्त वर्ष के दौरान 8 फीसदी की वृद्धि दर के आंकड़े को पार करने में सक्षम हो जाएगा.

साथ ही यह भी सुनने में आया है कि मानसून के अच्छे होने की उम्मीद से भी इस वर्ष कृषि क्षेत्र की वृद्धि बढ़कर 4 से 5 फीसदी हो जाना है. जबकि साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के दौरान वृद्धि विनिर्माण गतिविधि में तेजी और कृषि क्षेत्र के प्रदर्शन में सुधार के मद्देनजर 7.9 फीसदी पर पहुंचने में कामयाब हो गई थी.

इस मामले में केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा जो आंकड़े जारी किए गए है उनके अनुसार चौथी तिमाही के दौरान विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 9.3 फीसदी पर पहुंची तो वही कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 2.3 फीसदी देखने को मिली. साथ ही यह भी बता दे कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2015-16 में 7.6 फीसदी पर देखी गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -