Omicron पर PM को चिट्ठी, लेकिन अयोध्या यात्रा को हरी झंडी.., आखिर क्या चाहते हैं केजरीवाल ?
Omicron पर PM को चिट्ठी, लेकिन अयोध्या यात्रा को हरी झंडी.., आखिर क्या चाहते हैं केजरीवाल ?
Share:

नई दिल्ली: तक़रीबन 2 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक बार वापस 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' का आगाज़ कर दिया है. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया, 'इस योजना के तहत 1000 श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाया जाएगा'.  

अरविन्द केजरीवाल ने खुद हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेन को रवाना किया. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण तीर्थ यात्रा योजना रुक गई थी, किन्तु अब कोरोना बहुत हद तक थम चुका है. लेकिन नए वैरिएंट Omicron को लेकर देशभर में दहशत है. खुद अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखते हुए फ़ौरन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद करने के लिए कहा था, जो 15 दिसंबर को शुरू होने वाली थीं. लेकिन अब उन्ही केजरीवाल ने यूपी चुनाव की गहमागहमी को देखते हुए अयोध्या तीर्थयात्रा शुरू कर दी है.

इस तीर्थयात्रा को लेकर जहाँ केजरीवाल सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, तो वहीं विपक्ष ने दिल्ली सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने तीर्थ यात्रा योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना के नए वैरिएंट Omicron को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहे हैं. वहीं बुजुर्गों की सेहत से खिलवाड़ करके उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं. खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप भेजे अच्छी बात लेकिन चुनावी हिंदू केजरीवाल जी करोना को देखते हुए क्या इसको 3-4 महीने टाला नहीं जा सकता था ?  

अब विधानसभाओं और सांसद में नहीं चलेगा 'वन्दे मातरम्' ?

13 दिसंबर को बाबा विश्वनाथ की नगरी में होंगे पीएम मोदी, करेंगे काशी कॉरिडोर का लोकार्पण

'बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न अब भी जारी..', PM मोदी से मिला BJP सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -