1984 सिख दंगे: अदालत के फैसले पर बोले केजरीवाल, जल्द ही अन्य दोषियों को भी सजा मिले
1984 सिख दंगे: अदालत के फैसले पर बोले केजरीवाल, जल्द ही अन्य दोषियों को भी सजा मिले
Share:

नई दिल्ली: 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों से सम्बंधित एक मामले में सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस मामले में 34 साल बाद आए फैसले का दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हैं और आशा करते है कि 2002 के गुजरात दंगे और मुजफ्फरनगर दंगे के दोषियों को भी कड़ा दंड दिया जाएगा.

क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट से 37 पैसे मजबूत हुआ रुपया, जानिए आज का रेट

सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने के बाद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि दंगों में शामिल अन्य नेताओं को भी सजा मिलनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि आज कम से कम 34 सालों के बाद सिख लोगों को कुछ इंसाफ मिला है. आशा है कि इस मामले में शामिल अन्य बड़े नेताओं को भी जल्द कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि गुजरात और मुजफ्फरनगर दंगों के षड्यंत्रकर्ताओं को भी इसी तरह सजा दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि सिख विरोधी दंगे के केस में दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला आते ही केजरीवाल ने ट्वीट किया था, 'ये निर्दोष और पीड़ितों के लिए बहुत लंबा इंतजार रहा है, जिनकी हत्या सत्ता में रहने वालों ने की थी.'

अब इस उपकरण के प्रयोग से स्वच्छ होगी गंगा

केजरीवाल ने कहा कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो, किसी भी दंगे में शामिल होने पर उस शख्स को बक्शा नहीं जाना चाहिए. सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के निर्णय को पलटते हुए सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, कोर्ट ने इस दौरान कहा था कि, '37 सालों बाद दिल्ली में वैसा ही कत्लेआम हुआ था जैसा कि 1947 के समय  हुआ था, आरोपियों को बचाने और मामले को दबाने का भी पूरा प्रयास किया गया था.'

खबरें और भी:-

 

NIT कर्णाटक : 50 हजार रु सैलरी, इस दिन होने जा रहा है इंटरव्यू

प्रयागराज: कुंभ कमांड सेंटर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने किया गंगा पूजन

दिल्ली: मांग घटने से सस्ता हुआ सोना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -