प्रचंड जीत के करीब पहुंचे केजरीवाल, कहा- 'हनुमान जी ने मंगलवार को दिल्लीवासियों पर कृपा बरसाई है'
प्रचंड जीत के करीब पहुंचे केजरीवाल, कहा- 'हनुमान जी ने मंगलवार को दिल्लीवासियों पर कृपा बरसाई है'
Share:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है और इस पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. इस पार्टी के खाते में फिलहाल 63 सीटें जाती नजर आ रही हैं और अभी से आप पार्टी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं दिल्ली में आप को मिली महाजीत के बाद केजरीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और उन्होंने आज ही अपने भाषण में मंगलवार और हनुमान जी का भी जिक्र करते हुए कहा कि, 'हनुमान जी ने मंगलवार को दिल्लीवासियों पर कृपा बरसाई है. हनुमान जी हमें शक्ति दे कि ताकी हम दिल्लीवासियों के लिए बेहतर काम कर सके.'

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जनता और हनुमान जी को कहा धन्यवाद. आपको बता दें कि अब तक अखिलेश पति त्रिपाठी ने मॉडल टाउन सीट से बीजेपी के कपिल मिश्रा को बड़े अंतर से हराया. वहीं आप नेता राघव चढ्डा ने राजेंद्र नगर सीट से जीत दर्ज की. राघव चढ्डा ने कहा कि ये अरविंद केजरीवाल के गुड गवर्नेंस के मॉडल की जीत है. इसी के साथ मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा से जीत हांसिल की और अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा, 'ये शिक्षा क्षेत्र में किए कामों की जीत है.

बीजेपी ने नफरत की राजनीति की थी जिसे जनता ने नकार दिया.' वहीं राजेंद्र नगर से आप नेता राघव चढ्डा ने बीजेपी के आरपीएन सिंह को हराया. इसी के साथ ग्रेटर कैलाश से आप के सौरभ भारद्वाज जीते. आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव वाले दिन भारत पाकिस्तान के मैच का ऐलान करने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा मॉडल टाउन से चुनाव हार गए और कपिल मिश्रा ने कहा कि, 'मैं अरविंद केजरीवाल को उनकी शानदार जीत पर बधाई देता हूं. बीजेपी लगातार पांचवे राज्य में हारी है. हमें ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं हम जनता से जुड़ने में फेल रहे.'

दिल्ली चुनाव Live: जरनैल सिंह और अमानतुल्लाह ने दर्ज की जीत, ये रहा वोटों का अंतर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : मोती नगर सीट से आप उम्मीदवार शिव चरण गोयल आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : आप प्रत्‍याशी राघव चड्ढा की बंपर जीत, आधिकारिक ऐलान बाकी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -