केजरीवाल के कैबिनट मंत्री घुस लेने के आरोप में हुए बर्खास्त
केजरीवाल के कैबिनट मंत्री घुस लेने के आरोप में हुए बर्खास्त
Share:

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेस में जानकारी दी की हमने घुस के आरोप के तहत खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान को पद से हटा दिया है. आसिम अहमद पर पद पर बने रहने के दौरान 6 लाख रुपए की घुस लेने का आरोप लगा है. व इस पर केजरीवाल ने कहा की हमे इस मामले पर शिकायत आई थी व इस पर जब गंभीरता से जाँच की गई तो यह आरोप सही पाया गया. तथा वहां पर शिकायत के रूप में मिली ऑडियो रिकॉर्डिग भी सुनाई गई. केजरीवाल ने कहा की भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा व जो भी शख्स इसका दोषी है चाहे वह कोई भी हो हम उसे छोड़ेंगे नही.

उस पर कठोर कार्यवाही करेंगे. हमे आसिम अहमद खान मामले में एक घंटे की रिकॉर्डिग मिली थी और इसमें आसिम अहमद ने छह लाख रूपये की मांग की थी. आसिम अहमद मटिया महल से विधायक हैं. व भ्रष्टाचार पर किसी को भी बक्शा नही जाएगा. खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान को पद से हटाने के बाद केजरीवाल ने इमरान को इस पद पर नियुक्त किया है. केजरीवाल ने आगे कहा की क्या भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के मामले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को पद से हटाएगी.   

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -