'आप खून चूस रहे हो, फ्री बिजली नहीं रुकने दूंगा...', जांच के आदेश पर भड़के सीएम केजरीवाल
'आप खून चूस रहे हो, फ्री बिजली नहीं रुकने दूंगा...', जांच के आदेश पर भड़के सीएम केजरीवाल
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों को सब्सिडी राशि भुगतान में अनियमितता के आरोपों की जांच का आदेश दिए जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली में मुफ्त बिजली स्कीम रोकने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने इसे गुजरात चुनाव से भी जोड़ा है। इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'गुजरात को “आप” की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है। इसलिए बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है। दिल्ली के लोगों भरोसा रखना। मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूंगा गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने पर 1 मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा है कि, केंद्र सरकार टैक्स बढ़ाकर लोगों का खून चूस रही है और वह मुफ्त बिजली के तौर पर राहत दे रहे हैं। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि,'आपने हर चीज पर इतना टैक्स लगा दिया। इतनी ज्यादा महंगाई कर दी। लोगों का खून चूस रहे हो। ऐसे में अगर मैं अपने लोगों की बिजली फ्री करके उन्हें थोड़ी राहत देता हूं तो वह भी आपसे बर्दाश्त नहीं होता? वो भी आप रोकना चाहते हो? ये मैं किसी हालत में नहीं होने दूंगा।'

मोदी-मोदी के नारों से गुंजा राजौरी, अमित शाह बोले- 'ये उन लोगों के लिए जवाब है जो कहते थे 370 हटा तो...'

शराब-शिक्षा के बाद एक और घोटाले में फंसी AAP सरकार, LG ने दिए जाँच के आदेश

'हनुमानजी के वस्त्र ने ठेस पहुंचाई', 'आदिपुरुष' पर भड़के नरोत्तम मिश्रा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -