नोटबंदी को लेकर यूपी में गरजेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली : नोटबंदी के विरोध में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी में मोदी सरकार के खिलाफ गरजेंगे। आम आदमी पार्टी दिसंबर माह के दौरान राज्य में तीन बड़ी रैलियां आयोजित करेगी, जहां केजरीवाल न केवल लोगों को संबोधित करेंगे वहीं प्रदर्शन कर नोटबंदी का फैसला वापस लेने की मांग भी की जायेगी। गौरतलब है कि नोटबंदी के विरोध में केजरीवाल ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

आम आदमी पार्टी सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल वाराणसी में भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। वाराणसी, मोदी का संसदीय क्षेत्र है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल की पहली रेली 1 दिसंबर को मेरठ में होगी, जबकि इसके बाद वे वाराणसी और लखनउ में भी विरोध के लिये उतरेंगे। इन दोनों क्षेत्रों में रैली का आयोजन क्रमशः 8 दिसंबर तथा 18 दिसंबर के दिन होगा।

पंजाब में भी प्रदर्शन

आप सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल पंजाब में भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां 20 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच पार्टी की रैलियां आयोजित होगी।

कभी सोशल मीडिया से तो कभी जनसभा से जता रहे केजरीवाल विरोध

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -