नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नोटबंदी के विशेष सत्र में में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के साथ नरेंद्र मोदी को आड़े हाथो लिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अमीरो की पार्टी बताकर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगया की यह विजय माल्या, अडाणी जैसे अमीरो की पार्टी है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने माल्या को आठ हजार करोड़ रूपये देकर विदेश भगाया है.
नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें आम लोगो कि परेशानी सरकार को नही दिखाई दे रही है. वही केंद्र सरकार कि नोटबंदी को उन्होंने साजिश बताया. उन्होंने विधानसभा में कुछ दस्तावेज पेश करते हुए कहा है कि मोदी के सारे अमीर दोस्त उन्हें पैसे देते है. और उन्होंने कहा कि यह अमीरो कि पार्टी है.
केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई जनार्दन रेडी के घर क्यों नही जाती है. इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख उद्योगपतियों को नरेंद्र मोदी के नाम के साथ जोड़कर तीखा प्रहार किया. वही हंगामा के चलते इस सत्र में मार्शल ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को बाहर कर दिया गया.